बोकारो, अगस्त 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के तहत पड़ने वाले सदमा कला पंचायत के महतो टोला व बनिया टोला में विद्युत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया। कुछ दिनों से उक्त दोनों टोलों में विद्युत ट्रांस्फार्मर खराब रहने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिस कारण उक्त टोलों के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विद्युत ट्रांस्फार्मर के उद्दघाटन के पश्चात उक्त दोनों टोलों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके पूर्व ग्रामीणों ने सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को स्वागत करते हुए मंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, गंगाधर महतो, मनोज कुमार महतो, मिथुन महतो,शिवचरण महतो, घालट...