रांची, नवम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंगलवार को अचानक रिम्स पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने पहले बाहर मरीजों का हालचाल जाना, फिर मेडिसिन ओपीडी पहुंचकर मरीजों को खुद देखने लगे। इस दौरान ट्रॉली और व्हीलचेयर के लिए मरीज और परिजन परेशान थे। शिकायत मंत्री तक भी पहुंची, लेकिन डायरेक्टर ने गोलमोल जवाब देकर मामला टालने की कोशिश की। परिसर में ट्रॉली से ऑक्सीजन सिलेंडर ढोते देख मंत्री भड़क गए और तुरंत व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, मंत्री के आने की सूचना पहले ही अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को मिल चुकी थी, इसलिए उनके पहुंचने से कुछ ही समय पहले अस्पताल परिसर में सफाई, डस्टबिन लगाने और अनुपस्थित कर्मचारियों को बुलाने की कवायद शुरू हो गई। कई अधिकारी ओपीडी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे दिखे। ख...