रांची, जुलाई 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेयजल विभाग में ड्यूटी से गायब सात कर्मियों को शोकॉज किया है। बुधवार की दोपहर नेपाल हाउस सचिवालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का मंत्री ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली और फाइलों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे तथा कुछ कर्मचारी समय पर कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे कुल 7 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और साथ ही उन्होंने विभागीय सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनता को पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी स...