आगरा, जुलाई 11 -- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के नाम से एक व्यक्ति ने फोन करके दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी नितीश कुमार के कार्यकारी सहायक पंकज जैन को धमकाया। पीड़ित ने सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। खास बात यह है कि फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय मंत्री बताया। जबकि न तो केंद्रीय मंत्री ने फोन किया था और न ही उनके कैंप कार्यालय से किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने झूठ बोला था। पंकज जैन ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि नौ जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोल रहा हूं। एमडी का फोन नहीं उठ रहा। कल मेरे नाम से एक व्यक्ति मिलने आएगा। उसका काम हर हाल में होना है। पंकज ने बताया कि यह सुनकर उसे शक हुआ। उसने फोन करने वाले से पूछा कि आप केंद्रीय मंत्...