बोकारो, जून 11 -- बेरमो/गोमिया। बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड-अंचल इलाके में झुमरा पहाड़ी क्षेत्र व इसके तलहटी में बसे क्षेत्रों का का बेहतर विकास की आस एक बार फिर से जग उठी है। मंगलवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का दौरा में झुमरा एक्शन प्लान व विकास कार्यों की समीक्षा तथा मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए गए निर्देश के बाद प्रशासनिक महकमा निश्चित रूप से रेस होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार राज्य के प्रत्येक गरीब, आदिवासी और वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में झुमरा पहाड़ समेत अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क और रोजगार से जुड़े अनेक विकास कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का मानना है...