वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल के गृह जनपद में उनके विभाग में ही उपनिबंधक के 70 फीसदी पद खाली हैं। यहां उपनिबंधक की जिम्मेदारी कार्यालय सहायक निभा रहे हैं। इससे जहां प्रतिदिन के रजिस्ट्री कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं स्टाम्प सहित अन्य मामलों की जांच की फाइल बढ़ती जा रही हैं। यह हाल प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी है। आगरा में जहां 10 में से 05 और अलीगढ़ में 06 में 03 पद खाली हैं। वहीं चंदौली और मऊ में चार-चार पदों पर दो-दो ही उपनिबंधक काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां जमीन, फ्लैट सहित अन्य सम्पत्तियों की रजिस्ट्री लगातार बढ़ती जा रही है। 2019 से सर्किल रेट नहीं बढ़ने के बावजूद विभाग के राजस्...