संवाददाता, जनवरी 20 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मंत्री के बंद पड़े कॉलेज में सोमवार रात 9 साल की बच्ची का शव फंदे से लटकता मिला। लड़की इसी कॉलेज में रहने वाली नानी के साथ रहती थी। चौकीदार की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आत्महत्या का मामला मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नानी फोन बंद कर फरार है। बाबूपुरवा की रहने वाली लक्ष्मी के पति की मौत के बाद उसने यहीं के मंजीत से दूसरी शादी कर ली। पहली शादी से इकलौती बेटी नौ वर्षीय वैष्णणी उर्फ रानी गुजैनी निवासी नानी ममता के साथ रहनी लगी। ममता बीस साल से पतारा के कॉलेज में रहती थी। कॉलेज में सोमवार रात चौकीदार आया तो ममता नहीं थी, कमरे में नौ साल की बच्ची का शव फंदे से लटक रहा था, पास ही कुर्सी पड़ी थी आशंका जताई जा...