मुरादाबाद, जुलाई 21 -- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के रविवार को मुरादाबाद दौरे के दौरान कार्यक्रम में बिजली गुल होना विभागीय अफसरों पर भारी पड़ गया। मंत्री ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल समेत पांच अभियंताओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। मंत्री एके शर्मा नगर निगम की परियोजनाओं स्पंदन सरोवर, हनुमान वाटिका, वॉर मेमोरियल और 5डी मोशन थिएटर का उद्घाटन करने मुरादाबाद पहुंचे थे। देर शाम जैसे ही वह कंपनी बाग स्थित 5डी मोशन थिएटर पहुंचे, वहां अचानक बिजली चली गई। करीब दस मिनट तक आपूर्ति बहाल न होने से मंत्री नाराज़ हो गए। जब उन्होंने जवाब मांगा तो अधिकारी चुप्पी साधे रहे। इस बीच विद्युत विभाग के चेयरमैन के भी फोन लगातार घनघनाने लगे, जिससे हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद देर रात लखनऊ मुख्यालय स...