मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। रविवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा के महानगर में आगमन से पूर्व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कांठ रोड, दिल्ली रोड पर ग्रीन बेल्ट में फूड कार्नर, जूस कार्नर के अलावा ढाबा चलाने वालों का सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। कांठ रोड पर शिव परिवार पथ के आसपास का इलाका तो पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। यहां सब्जी की दुकान लगाने वालों को भी हटा दिया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ नोकझोंक भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...