संवाद सूत्र, अगस्त 18 -- बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में नीतीश सरकार में मंत्री हरि सहनी के काफिले की गाड़ी ने एक महिला समेत 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घबराकर मंत्री अपनी गाड़ी को वहां से भगाने लगे। मगर लोगों ने उन्हें घेर लिया। यह हादसा सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली में शनिवार देर रात को हुआ था। घटनास्थल के पास जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी के काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मंत्री की गाड़ी पीछे की ओर तेजी से भागने लगी। इससे वहां लगी लेजर लाइट क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वहां अंधेरा छा गया। अंधेरे में चीख-पुकार के बीच मंत्र...