धनबाद, मई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज के दौरे के दौरान मरीजों के नि:शुल्क एक्स-रे की व्यवस्था का निर्देश दिया था। सोमवार को मंत्री का निर्देश प्रभावी नहीं हो सका। इसके कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित मनिपाल हेल्थ मैप के एक्स-रे सेंटर में पूरे दिन हंगामा होता रहा। मरीज और उनके परिजन नि:शुल्क एक्स-रे की मांग कर रहे थे। वहीं सेंटर संचालक इसके लिए तैयार नहीं था। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरकारी एक्स-रे सेवा फिल्म नहीं होने के कारण गुरुवार से बंद पड़ी है। इससे मरीज परेशान हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे मरीजों के नि:शुल्क एक्स-रे कराने की व्यवस्था कराएं। सोमवार को मंत्री का न...