बांका, सितम्बर 3 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता क्षेत्र के स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा के आश्वासन के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सगुनी गांव के ध्वस्त मुख्य पथ पर पक्कीकरण अथवा पुलिया निर्माण का कार्य संभव नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विगत वर्ष सावन माह में सगुनी - शंभूगंंज मुख्य पथ गंगटी नदी में उफना जाने से गांव में बाढ़ आ गई। सगुनी गांव का संपर्क मुख्यालय सहित अन्य गांवों से कटकर टापू बन गया था। गांव के सैंकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। इस दौरान जल निकासी के लिए ग्रामीण कोई विकल्प ढूंढ रहे थे कि गांव के समीप एक जगह मुख्य पथ ध्वस्त हो गया था। पानी का प्रवाह इतना तेज था कि पंद्रह फीट लंबी और चौड़ी सड़क धाराशाई हो गया। हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशि...