गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निजी आवास, उत्सव उपवन के आसपास 500 मीटर की परिधि में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने आदि पर पूर्ण रुपेण रोक लगा दी गई है। मंगलवार को यह जानकारी सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने पत्रकारों को दी। कहा कि यह आदेश मंगलवार से छह नवम्बर तक मंत्री के आवास के 500 मीटर की परिधिवाले क्षेत्र के लिए 72 घंटे के लिए प्रभावी रहेगा। इस आदेश का उल्लघंन करनेवालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाइ की जाएगी। कहा कि मुफ्फिसल थाना के ज्ञापांक 2525/2025 दिनांक 03 नवम्बर से प्राप्त सूचनानुसार झारखंड सहायक अध्यापक संघ द्वारा 05 नवम्बर को स्थायीकरण एवं सामान्य कार्य को सामान्य वेतन के लिए मंत्री सुदिव्य के आवास का घेराव किय...