पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के पूर्णिया आगमन पर विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओ के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा कृषकों की सहूलियत के लिए प्राथमिक कृषि साख समितियों पेक्स को और अधिक सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया। पूर्णिया दौरे पर आए मंत्री द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न पेक्स के गोदामों के उद्घाटन और शिलान्यास करने पर विधायक ने आभार व्यक्त किया तथा पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत पंचायत स्थित पैक्सों में उच्च क्षमता के गोदाम तथा बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह मंत्री से किया। विधायक ने कहा एनडीए सरकार में मंत्री प्रेम कुमार सहकारिता के माध्यम से कृषकों को लगातार लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। किसानों के सहयोग में पैक्स...