चतरा, मई 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के मंत्री कृतिवर्धन सिंह ने मां भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना किया। इस मौके पर उन्होंने माता भद्रकाली के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर रामजानकी मन्दिर कोटेश्वर नाथ मंदिर पंचमुखी जी हनुमान मंदिर शनि देव मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया । इस मौके पर सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास भाजपा जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह योगेंद्र सिंह युवा मोर्चा के कमलेश सिंह समेत अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित थे । उनके मन्दिर आगमन पर मन्दिर प्रबंधन की ओर से उन्हें स्मृति चिह्ह्न भेंट किया गया । इस उन्हें मां भद्रकाली के ऐतिहासिकता की जानकारी भी दी गयी। उन्होंने मन्दिर की विधि व्यवस्था व रखरखाव की भी सराहना किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...