लखनऊ, जून 23 -- स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में मनमाने तरीके से किए गए 202 तबादलों को योगी सरकार ने निरस्त कर दिया है। तबादलों में धांधली की शिकायत पर बीते दिनों सीएम योगी ने इन सभी तबादलों पर रोक लगाई थी। सोमवार को तबादलों में धांधली की पुष्टि होने के बाद तत्काल प्रभाव से सभी तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। स्टांप विभाग में तत्कालीन महानिरीक्षक समीर वर्मा द्वारा 59 उपनिबंधक के स्थानांतरण, 29 को नई तैनाती और 114 लिपिक के स्थानांतरण किए थे। स्थानांतरण नीति के अनुसार समूह 'ख' व 'ग' के कर्मियों के तबादले से पहले विभागीय मंत्री से चर्चा की जाएगी। आरोप है कि तत्कालीन महानिरीक्षक ने मंत्री से चर्चा किए बिना ही मनमाने तरीकों से तबादले कर दिए। स्टां...