बलिया, दिसम्बर 4 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। व्यापार कल्याण समिति की ओर से संरक्षक सुरेश चंद के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा बलिया के लोगों को दलाल कहे जाने के दिए गए विवादित बयान पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित पत्रक रसड़ा के एसडीएम रवि कुमार को दिया। समिति के संरक्षक ने पत्रक में बताया है कि बलिया की धरती बागियों की धरती है जहां 1857 में विद्रोह के नायक मंगल पांडे, 1942 के असहयोग आंदोलन में 1942 में बलिया को आजाद कराने वाले प्रथम कलेक्टर चित्तू पांडे रहे। सम्पूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र, पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी, कवि केदारनाथ सिंह, कथाकार अमरकांत, गणितज्ञ गणेश प्रसाद...