प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा की पूछताछ के बाद भी रसूलाबाद में संजय चौराहा और मेंहदौरी के बीच बदहाल सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। सड़क के निर्माण को लेकर नगर विकास मंत्री के कार्यालय से पूछताछ हुई। मेंहदौरी की पार्षद मीनू तिवारी ने वर्षों से जर्जर सड़क बनाने के लिए महाकुम्भ के दौरान मंत्री से मांग की थी। पार्षद की मांग पर मंत्री के निजी सचिव ने नगर निगम से सड़क निर्माण में विलंब होने के बारे में पूछताछ की। नगर निगम के पूर्व मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने सड़क का इस्टीमेट तैयार करने की जानकारी दी। पूर्व मुख्य अभियंता ने निजी सचिव को अपना जवाब 22 मार्च को भेजा था। जवाब भेजे साढ़े तीन महीने से अधिक हो गया और सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका। पार्षद ने बताया कि नगर निगम के इंजीनियरो...