गिरडीह, जून 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की पहल पर ससुर-दामाद के शवों का पोस्टमार्टम बगोदर में किया गया। बगोदर ट्रामा सेंटर में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा था। इसके कारण ससुर-दामाद का शव दो घंटे तक बगोदर ट्रामा सेंटर कैंपस में पुलिस की गाड़ी में पड़ा हुआ था। एक तरफ दोनों का शव पड़ा था तो दूसरी तरफ आउट सोर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ट्रामा सेंटर के मुख्य दरवाजे के पास धरना पर बैठे थे। जबकि बगल में पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार हो रही थी। इससे माहौल गमगीन हो गया था। बता दें कि सरिया अनुमंडल कार्यालय के निकट मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई थी। सरिया अंतर्गत कलाली रोड के गौरव कुमार रजक उर्फ टिंकू अपने सस...