बलिया, जनवरी 15 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की पहल पर गौवापार से बिल्थरारोड, मधुबन, दोहरीघाट तक रोडवेज बस सेवा का उद्घाटन गुरुवार कोक महंत सुजीत दास ने फीता काटकर तथा बस को हरी झंडी दिखाकर किया। महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों के लिए जनता सेवा बस चलाने का कार्य किया है। इस बस का किराया सामान्य से 20 फ़ीसदी कम होगा, जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए यात्रा में आसानी हो जाएगी। यह बस गौवापार अधिनपूरा से सुबह 7.45 बजे प्रस्थान करेगी और दस बजे दोहरीघाट पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाम तीन बजे दोहरीघाट से चलकर शाम 5.15 बजे गौवापार पहुंचेगी। इस अवसर पर चालक लखीचंद गोंड, परिचालक आकांक्षा गोंड के अलावा प्रेम मौर्य, कैलाश प्रसाद, श्यामनारायण पटेल, पप्पू, उदयभान, मुकेश, राजेश, इंद्र...