समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- सरायरंजन, निज संवाददाता। जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के पहल पर सरायरंजन में दो बरी महत्वपूर्ण योजना को स्वीकृति दी गई है। इन दो योजना में सरायरंजन बाजार में नाला का नर्मिाण होगा। इस नाला का नर्मिाण में करीब साढ़े तीन करोड़ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। बाजार में नाला नर्मिाण से नरघोघी स्थित इंजीनियरिंग कालेज एवं मेडिकल कालेज में जलजमाव से निजात मिलेगी। वहीं मां डीहवारणी स्थान में तालाब का सौंदर्यीकरण होगा और डीहवारणी स्थान में विवाह भवन का भी नर्मिाण होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव ने बताया की यह ठोस कदम इसलिए उठाया गया है की सरायरंजन बाजार में बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता था। इसलिए नाला का नर्मिाण होगा। मां डीहवारणी स्थान में की देवी देवताओं के मुर्ती की पूजा अर...