बोकारो, नवम्बर 28 -- कसमार। कसमार के गर्री निवासी सय्यूब अंसारी का पुत्र गुलाम सरवर बीते एक महीने से रिम्स में इलाजरत हैं। मालूम हो कि बीते 30 अक्तूबर को बाइक दुर्घटना में उनकी जांघ की हड्डी टूट गयी है। उसकी सर्जरी तभी संभव है जब उन्हें 20 हजार यूनिट फैक्टर 9 नामक इंजेक्शन की व्यवस्था हो सके। गुलाम हीमोफीलिया की बीमारी से ग्रसित हैं। बीमारी में मरीज को अगर कहीं भी चोट लगे या कट जाए तो रक्तस्राव बंद नहीं होता। इस स्थिति में पिछले एक माह से गुलाम सरवर के पिता व परिजन परेशान हैं। गुलाम सरवर के चाचा कौसर अली ने जब मामले की सूचना कसमार प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मो शेरे आलम को दी तो उन्होंने तुरंत मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद मंत्री ने रिम्स रांची के सुपरिटेंडेंट से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी सर्जरी तभी संभव है ...