मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। बिजली आपूर्ति सही से न होने पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की नाराजगी के बाद पावर कारपोरेशन के एक्सईएन तृतीय को हटा दिया गया। उनका तबादला कर मेरठ एमडी आफिस में संबद्ध किया गया है। वहीं उनके स्थान पर कानपुर से आए अंकुर सिंह को एक्सईएन तृतीय बनाया गया है। पिछले दिनों राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने खराब बिजली सप्लाई को लेकर लोक निर्माण के गेस्ट हाउस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब किया था। एक्सईएन तृतीय अनूप कुमार के क्षेत्र की खराब बिजली सप्लाई को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने मामले की शिकायत मेरठ एमडी से भी की। अधीक्षण अभियंता शहरी मनोज कुमार ने बताया कि एक्सईएन तृतीय अनूप कुमार को यहां से हटाकर एमडी आफिस में संबद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...