पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर/पंडवा, हिटी। पलामू जिले के पंडवा कस्बा में रविवार को राजहरा नार्थ कोल माइंस का का उदघाटन किया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, संबंधित फेयरमाइंस कार्बन कंपनी के सीएमडी समीर लोहिया, निदेशक राजीव सिंह और राजीव शेखर के साथ उदघाटन किया। इसके पूर्व उन्होंने कोलियरी परिसर का भी जायजा लिया। पलामू जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजहरा नार्थ कोल माइंस का उदघाटन समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा कि कोलियरी खुलने से सबसे ज्यादा खुशी उन्हे है। धनबाद के बाद पंडवा प्रखंड क्षेत्र राज्य का दूसरा कोल उत्पादन केंद्र के रूप पहचाना जाएगा। कंपनी के एमडी समीर लोहिया व उनकी टीम के प्रयास से पंडवा में आर्थिक उन्नति के मार्ग पर बढ़ेगा। वित्त मंत्री के कंपनी का आम...