पीलीभीत, अगस्त 25 -- बीसलपुर। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम खंनका उचसिया निवासी वर्षा देवी पत्नी सुंदरलाल ने कोतवाली बीसलपुर पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि उनके साथ गांव एवं आसपास की कुछ महिलाओ को वेदपाल उर्फ राजू राना पुत्र परमेश्वरी दयाल निवासी ग्राम पतरासा कुँवरपुर थाना बरखेडा ने ग्राम खनंका उचसिया में एक सिलाई सेन्टर खोल रखा है। जिसमे करीब तेरह महिलाओ को सरकार से रूपये दिलाने का लालच देकर आरोपी ने सभी महिलाओ को सिलाई के काम में लगा लिया। सभी महिलाओं से अलग अलग रुपयों की ठगी कर ली। इसके अलावा आरोपी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम से लाखों रूपये की वसूली की। आरोपी अपने आपको एक मन्त्री का निजी सचिव बताता है। जिससे जनता के लोग उसके झांसे में आ जाते है। आरोपी उन लोगों को भी सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर कई बार रूपये व...