पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एवं कटिहार दौरे पर आए बिहार सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार कुशवाहा का कुशवाहा कल्याण परिषद की जिला शाखा ने स्वागत किया। कुशवाहा कल्याण परिषद की जिला शाखा के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री सोमवार को सरकारी कार्यक्रम को संम्पन कर लौटते समय कुशवाहा कल्याण परिषद के अनुरोध पर सदस्यों के साथ कुछ पल बिताए। परिषद के मुख्य संरक्षक युगल किशोर महतो ने अपने निज आवास पर सदस्यों के साथ मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। परिषद के संरक्षक रहे योगेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर मंत्री ने परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र मोहन मेहता , संरक्षक पी .एन सिंह ,दिलीप...