जयपुर, जुलाई 19 -- राजस्थान में बिजली सिर्फ मीटर से नहीं, नेताओं की "हिम्मत" से चल रही है! आम आदमी अगर एक महीने का बिल ना चुकाए तो डिस्कॉम वाले मीटर उखाड़ ले जाते हैं, मगर यहां विधायक-मंत्री लाखों के बकायेदार हैं और फिर भी फुल एसी, फुल ट्यूबलाइट और 24x7 बिजली की रोशनी में आराम फरमा रहे हैं। राजधानी जयपुर की पॉश लालकोठी विधायक आवास योजना में 160 विधायक झकास सरकारी बंगलों में रहते हैं। लेकिन सच ये है कि इनमें से 56 विधायकों ने महीनों से बिजली का बिल नहीं चुकाया, और 21 विधायक-मंत्री तो ऐसे निकले जिनका बकाया Rs.1 लाख से भी ऊपर है! जनता के लिए घर है, मेरा नहीं संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इनका बकाया Rs.1,32,841 है और पिछले 11 महीने से बिल जमा नहीं हुआ। पूछने पर जवाब आया मैं जनसेवक हूं... मकान मेरा न...