लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ नगर निगम द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जोन-7 के सेक्टर-13, इंदिरा नगर स्थित मधुबन पार्क के सामने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व महापौर सुषमा खर्कवाल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुल 103 औषधीय, फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। मंत्री सुरेश खन्ना ने बेल का पौधा लगाते हुए इसे शिव भक्ति और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने वाला कदम बताया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने सिंदूर का पौधा रोपित करते हुए नारी गरिमा और प्रकृति के मेल की बात कही। पार्षद पूजा जश्वनी ने लाल चंदन, नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रुद्राक्ष, तथा अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने आम का पौधा लगाया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्यान अधीक्षक ...