लखनऊ, अगस्त 7 -- 11 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर सीएम योगी ने मंत्री और अधिकारियों को टास्क सौंपे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर यूपी के विज़न डाक्यूमेंट-2047 को तैयार करें। इसमें समाहित किया जाए कि यूपी को विकासित बनाने के लिए क्या-क्या लक्ष्य रखे जाएं और कौन सी अन्य सुधार योजनाएं लागू की जाएं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों में जी-जान से जुटने और हर-घर तिरंगा यात्रा को बीते वर्ष की भांति सफल बनाने को कहा है। साथ ही पांच करोड़ लोगों से क्यूआर कोड के जरिये और बेहतर विकास कैसे किया जाए, इसके लिए सुझाव मांगे जाएंगे। मंत्रियों को देना होगा विजन डाक्यूमेंट का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद अन्य सभी...