प्रयागराज, फरवरी 13 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को त्रिवेणी घाट से लेकर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर तक सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर लगे श्रद्धालुओं के वाटर एटीएम, टैप वाटर सिस्टम, शौचालय की सफाई व लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं का देखा। उन्होंने माघी पूर्णिमा के बाद स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में पवनसुत का दर्शन किया। ⁠उन्होंने सफाई मित्रों को धन्यवाद दिया। नगर आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी बधाई देते हुए महाकुम्भ में स्थापित किए उच्च मानदंडों को हमेशा के लिए अपनी कार्यशैली में उतारने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...