रांची, जून 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री के रसोईया को उसके भांजे की गिरफ्तारी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना 16 जून की है। इस संबंध में रसोईया धीरज सिंह ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धीरज ने आवेदन में कहा कि वह स्मार्ट सिटी स्थित मंत्री के सरकारी आवास में रसोईया का कार्य करते हैं। 16 जून की सुबह उनके भांजे सचिन गोसाई के फेसबुक आईडी से उन्हें एक मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि उनके भांजे को वीजा के पैसे नहीं देने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। एक घंटे के भीतर अगर उन्हें पैसा नहीं मिला तो उनके भांजे को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया जाएगा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल कर राशि जमा करने के लिए कहा। इससे वह घबरा गए। ठगों की ओर स...