गिरडीह, दिसम्बर 7 -- देवरी। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ व प्रदेश कमेटी के आह्वान पर देवरी प्रखंड में कार्यरत मनरेगा में कार्यरत सभी कर्मचारी व पदाधिकारी 8 दिसम्बर सोमवार को रांची जाएंगे। जहां अपनी मांगो को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के आवास का एक दिवसीय धरना सह घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे। मनरेगा संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर रविदास एवं सुरेश कुमार चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि सरकार के द्वारा सरकारी कर्मियों की तरह उनका वेतन, भत्ता, आवास, मेडिकल एवं छुट्टी सहित अन्य मांगों के समर्थन में देवरी के मनरेगा कर्मी उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...