गिरडीह, नवम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड में सहायक अध्यापकों द्वारा स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर बुधवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास घेराव का आंदोलन था। इससे एक दिन पूर्व एहतियात के तौर पर मंगलवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मंत्री सुदिव्य कुमार के आवास के 500 मीटर के दायरे में चार से छह नवंबर तक 72 घंटे के लिए निषेधाज्ञा का आदेश जारी कर दिया था। बुधवार को मंत्री आवास घेराव करने आ रहे लगभग 350 सहायक अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिन भर कैंप जेल में रखा गया और देर शाम को रिहा कर दिया गया। बुधवार सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड में थी। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के हरसिंगरायडीह स्थित आवास पर काफी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। इध...