नई दिल्ली, अगस्त 27 -- ईडी अफसर से भाजपा नेता और फिर सरोजनी नगर से विधायक बने राजेश्वर सिंह ने लखनऊ की जाम नालियों और खस्ताहाल सड़कों का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के पास उठाकर भाजपा शासित लखनऊ नगर निगम के साथ ही नगर विकास विभाग के काम की समीक्षा की मांग की है। राजेश्वर ने बुधवार को योगी से मुलाकात की है। भाजपा विधायक का दो पन्ने का पत्र भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आईएएस से नेता और मंत्री बने अरविंद शर्मा के विभाग के जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है। नगर विकास के साथ ही ऊर्जा विभाग भी संभाल रहे अरविंद शर्मा ने जुलाई में कहा था कि बिजली विभाग ने उन्हें बदनाम करने की सुपारी ले ली है। राजेश्वर सिंह ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ नगर निगम एवं नगर विकास विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी के नागरिक इन दिनों भारी जलभराव, टूटी-फूटी सड़...