फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। अवैध मोरंग परिवहन और इंट्री के खेल में एसटीएफ की कार्रवाई पर सपा नेता ने भाजपा विधायकों और मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना विधायक और मंत्री की सहमति के उसके क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन नहीं हो सकता। यदि हो रहा है तो उस विधायक और मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य व नेता संतोष द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में एसटीएफ की कार्रवाई को खाना पूर्ति बताया है। आरोप लगाया कि चल रही खदानों से सत्ता के विधायकों की हर दिन दो गाड़ी मोरम मुफ्त दी जाती है। उन्होंने कहा अगर सत्ता का दबाव न हो तो सही जांच होने पर असली चेहरे सामने आय जाएंगे। लोकेशन और इंट्री के खेल में बड़े अधिकारी समेत विभागीय मंत्री के शामिल होने का भी आरोप लगाया। संतोष ने कहा कि ...