बीकानेर, अक्टूबर 23 -- बीकानेर के बज्जू कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उप जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शैलेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत्त मिले। इतना ही नहीं, जब लोगों ने विरोध किया तो डॉक्टर ने धौंस दिखाते हुए कहा - "जो करना है कर लो, किसी मंत्री से बोल दो, संतरी से बोल दो, मैं डरता नहीं हूं।" यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीण एक छोटे बच्चे को दिखाने अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर कमरे से बाहर आता है, लड़खड़ाती जुबान में बात करता है, और फिर कमरा बंद करने की कोशिश करता है। ग्रामीणों के रोकने पर डॉक्टर बड़बड़ाते हुए वापस कमरे में चला जाता है और बिस्तर पर जाकर चद्दर ओढ़कर सो जाता है। ग्रामीणों ...