पूर्णिया, सितम्बर 22 -- धमदाहा, एक संवाददाता। बिहार सरकार के मंत्रियों पर लगे अवैध संपत्ति को लेकर जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ धमदाहा में बैठक की गई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव की अगुवाई में बीके ठाकुर, दिलीप ठाकुर, विधानसभा प्रभारी सदन कुमार भगत सहित तीन दर्जन कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली पार्टी के सरकार का जो मामला सामने आया हैं। उस पर ना सरकार जवाब दे रही है ना ही संबंधित मंत्री जवाब दे रहे हैं। ऐसे में यह जाने की जरूरत है कि राज्य भर में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार आखिर कथनी करनी में जो फर्क हैं तथा सरकार ईमानदारी का फर्जी ढोल पीट रही है। इस बैठक मकसद लोगों के बीच सरकार के कारण धरों की करतूत को पहुंचना हैं। ताकि आसान्न विधानसभा ...