नई दिल्ली, अगस्त 21 -- - 12 और 28 फीसदी की मौजूदा कर दरों को खत्म करने का प्रस्ताव भी मंजूरी - जीओएम द्वारा प्रस्ताव पर सहमति दिए जाने के बाद अब जीएसटी परिषद की बैठक में होगी चर्चा नई दिल्ली। विशेष संवाददाता वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 12 और 28 फीसदी की कर दरों को खत्म करके पांच और 18 फीसदी के कर स्लैब को मंजूरी दे दी है। जीएसटी दर युक्तिकरण ( रेट रेशनलाइजेशन) को लेकर गठित जीओएम ने केंद्र सरकार के दो दर वाले कर स्लैब प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है। अब इसे अगले महीने होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में रखा जाएगा, जिसमें तय होगा कि वस्तुओं को किस-किस स्लैब में रखा जाएगा। गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं रेट रेशनलाइजेशन से जुड़ी जीओएम के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा चार (5,12,18...