समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- रोसड़ा। चुनाव के परिणाम आने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बार जिले में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात सीटें अपने खाते में की हैं। नई सरकार के गठन से पहले ही जिले से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है। अब तक जिले से जदयू कोटे से विजय चौधरी और महेश्वर हजारी मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस बार जिले से मंत्रियों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। खासकर भाजपा कोटे से भी जिले को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है। सूत्र बताते हैं कि रोसड़ा से लगातार दूसरी बार भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक बीरेन्द्र कुमार को पार्टी ने पटना तलब किया है। वे रविवार को ही पटना पहुंच गए और ...