सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। नई सरकार के गठन से पहले जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बार मंत्रिमंडल में जिले की बढ़ी हुई भागीदारी की चर्चाएं चली हैं। अब तक भाजपा कोटे से सिर्फ एक मंत्री मोतीलाल प्रसाद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिए जाने के बाद नई संभावनाएं खुल गई हैं। उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना बन गई है। सूत्रों की मानें तो इस बार सीमा क्षेत्र के सीतामढ़ी से दो या उससे अधिक नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है। भाजपा से लगातार तीसरी बार विधायक बनीं गायत्री देवी का नाम सर्वाधिक चर्चा में है। महिला प्रतिनिधित्व को महत्व मिलने के संकेत पार्टी नेतृत्व ने पहले ही दिए हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री सुनिल कुमार पिंटू भी दौड़ में हैं। गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में पिंटू को लेकर की गई 'बड़ा आद...