गाजीपुर, अप्रैल 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के आह्वान पर 30 अप्रैल को केंद्र और प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि कायस्थ समाज के साथ भाजपा घोर नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज भाजपा का परम्परागत एवं सबसे ईमानदार मतदाता हैं। लेकिन भाजपा सरकार व संगठन में उसकी‌ हिस्सेदारी न देकर अपमानित और उसके साथ सौतेला पन रवैया अपना ...