जहानाबाद, नवम्बर 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण एवं मंत्रिमंडल के लिए शपथ ग्रहण के बाद जिले के लोगों में काफी निराशा हुई। मतगणना के बाद जिला के अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के जीत पर लोगों में काफी खुशी हुई थी। खुशी केवल जीत के लिए नहीं बल्कि दोनों क्षेत्र के किसी एक क्षेत्र के प्रत्याशी को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की काफी उम्मीदें जगी थी। 2020 में जिले से किसी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। आम जनता का मानना था कि 2000 में जब राजद की सरकार बनी थी तो उसे समय अखिलेश प्रसाद सिंह को मंत्री का बना दिया गया। मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में काफी विकास हुआ था यहां तक की मंत्री बनने के बाद अरवल को 2001 में जिला का दर्जा प्राप्त हुआ था जिसका श्रे...