मुरादाबाद, जून 10 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ.नीरज खन्ना, उपाध्यक्ष सागर मेहता, कार्यकारी निदेशक राजेश रावत आदि शामिल रहे। अध्यक्ष डॉ.नीरज खन्ना ने यूरोपीय यूनियन द्वारा लागू किए जा रहे वनों की कटाई विनियमन को लेकर चिंता जताई। डीजीएफटी पोर्टल के माध्यम से व्यापार विवाद समाधान, एमएसएमई के अंतर्गत निर्यातकों के लिए समय पर भुगतान से संबंधित आयकर अधिनियम की धारा 43 बी के अंतर्गत छूट मिलने आदि अपेक्षाएं जाहिर कीं। केंद्रीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने निर्यातकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...