मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत निष्पादित परिवादों से संबंधित एक-एक सफल कहानियों को पंचायती राज विभाग जुटा रहा है। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों से 20-20 सफल कहानी से संबंधित तस्वीर मांगी गई है। संयुक्त सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त से अपने जिले से एक-एक सफल कहानी का चयन कर इसकी तस्वीर उपलब्ध कराने को कहा है। बताया गया कि पिछली बार भी इसकी मांग की गई थी, लेकिन अब तक यह अप्राप्त है। इस पर संयुक्त सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से इसकी मांग की गई है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में पहल करें ताकि इसे मंत्रालय को प्रेषित किया जा सके। विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे निष्पादित परिवाद का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा ह...