आरा, मई 24 -- आरा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के सांख्यिकी सलाहकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव की ओर से जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान जिले में मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले के अधिकारी एवं संस्थान के कर्मी मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों से भली- भांति परिचित हैं। सहायक निदेशक की ओर से बताया गया कि मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह देशभर में संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य अपेक्षित, बेसहारा, अनाथ एवं बेघर बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना है। यह योजना बिहार में प्रभावी रूप से लागू की जा रही है। एक पेड़ मां के नाम ...