मुरादाबाद, अगस्त 12 -- ठाकुरद्वारा। नगर के मोहल्ला मुंडो कालोनी में बीती 21 जुलाई को नवविवाहिता मंतशा की दहेज़ हत्या के मामले मे नया मोड़ सामने आया है। मृतका मंतशा के पिता और दहेज़ हत्या के मुक़दमे का वादी इरशाद अली ने डीजीपी को पत्र भेजकर दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रहे मंतशा के ससुर हाजी रईस व जेठ शरीफ़ अहमद पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। नवविवाहिता मंतशा के पिता इरशाद अली ने खुले घूम रहे हाजी रईस व शरीफ़ पर आरोप लगाया है कि बेटी के हत्यारोपी उसके ऊपर फैसले का दबाव बनाते हुए परिवार के खात्मे की धमकियां दे रहे हैं। बता दें कि मंतशा हत्याकांड में हत्यारोपी पति उमर फारुख व सास अनीसा हज्जन जेल जा चुके हैं ,जबकि अभी तक आरोपी ससुर हाजी रईस व जेठ शरीफ़ अहमद फरार चल रहे हैं। मामले में मृतका मंतशा के पिता इरशाद का कहना ह...