नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली जेल प्रशासन मंडोली जेल के महिला सेल को बंद करने और वहां की सभी महिला कैदियों को तिहाड़ जेल के महिला सेल में भेजने की योजना बना रहा है। इसके बदले में, तिहाड़ जेल से कुछ पुरुष कैदियों को मंडोली जेल भेजा जाएगा ताकि वहां भीड़भाड़ की समस्या को कम किया जा सके। प्रशासन के प्रस्ताव के अनुसार, मंडोली की जेल नंबर 16 और तिहाड़ की जेल नंबर 16 और 6 (जो महिलाओं के लिए हैं) में अभी क्षमता से कम कैदी हैं। इसलिए, महिला कैदियों को शिफ्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तिहाड़ की पुरुष जेल (जेल नंबर 4) में कैदियों की क्षमता 900 है, लेकिन वहां फिलहाल 4,000 कैदी बंद हैं। तिहाड़ प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जेल नंबर 4 में भीड़ इसलिए अधिक है क्योंकि ज्यादातर नए विचाराधीन कैदियों (Undertrials) को इसी जेल में भेजा जाता है। इस मह...