नई दिल्ली, जून 23 -- आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए चार दिनों में अच्छी खासी कमाई कर डाली है। फिल्म को वीकेंड पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से पहले तीन दिनों में कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, शनिवार को कमाई 20.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और रविवार को फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई।सोमवार का कलेक्शन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म सिर्फ 8.27 करोड़ रुपये ही जुटा पाई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 66.42 करोड़ रुपये हो गया है। 'सितारे जमीन पर' ने आमिर खान की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के इंडिया कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पू...