वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी, हिटी। काशी जोन की पुलिस ने शनिवार को मंडुवाडीह के सरकारीपुरा में छापेमार दो कुख्यात तस्कर भाइयों को गिरफ्तार किया है। मकान से पुलिस को काफी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, तमंचा, भांग, गांजा और कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी हुई। दोनों भाई पहचान छिपाकर डेढ़ वर्ष से यहां रह रहे थे। पूर्व में दोनों कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम पर तस्करों ने छत से बोतलें फेंक हमला किया। डीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग के दौरान चौकाघाट क्षेत्र से चंदौली के मूल निवासी अनिकेत चौहान को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 12 पुड़िया गांजा, 10 पुड़िया हेरोइन, 2 पुड़िया कोकीन, दो आईफोन, महंगी बाइक बरामद हुई थी। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सरकारीपुरा में तस्कर महेंद्र मिश्रा...