वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर मंडुवाडीह थाने के उप निरीक्षक अभयनाथ तिवारी, दीवान शक्ति सिंह यादव को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मारपीट-धमकी के मुकदमे में आरोपी के भाई को नामजद न करने और गवाह बनाने के एवज में 15 हजार रुपये मांगे थे। दरोगा और दीवान के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। बौलिया (लहरतारा) के आकाश गुप्ता उर्फ गोलू ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत में बताया है कि उसकी सैलून के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के मैनेजर मनीष गुप्ता से 16 जून को उसका विवाद हो गया। मंडुवाडीह पुलिस ने 17 जून को आकाश के खिलाफ मारपीट, धमकी एवं अन्य धारा में केस दर्ज किया। विवेचना उप निरीक्षक अभयनाथ तिवारी कर रहे थे। 25 जून को विवेचक उसके घर प...